क्या, शुभ होता है, सपने में मछली देखना? | Kya Shubh Hota Hai, Sapne Me Machli Dekhna

हर रात जब भी हम सोते हैं, तो अक्सर सपने में हमें कुछ न कुछ दिखाई देता है. लेकिन इनका दिखाई देखना मात्र संजोग नहीं है. बल्कि, इसका कुछ न कुछ गहरा रहस्य होता है. जो भविष्य (future) में होने वाली घटनाओं के बारे में बताता है. यह घटनायें अच्छी या बुरी दोनों तरीके की हो सकती है.

बल्कि, कई बार ये सपने हमें यह तक बताते हैं की आपको अपना स्वभाव कैसा रखना चाहिये, जिस से आपकी परेशानियां और मुसीबतें कम हो सकें। वैसे पिछले कई articles में हमने कई स्वप्नों के बारे में लिखा है. जैसे-सपने में अमरुद का दिखायी देना, सपने में किसी मृत व्यक्ति को देखना, सपने में हरे रंग के सांप को देखना, सपने में आम देखना या कुत्ता देखना आदि.


Table of Contents


सपने में मछली देखना क्या होता है? | Sapne Me Machli Dekhna Kaisa Hota Hai?

सपना हो या हकीकत, दोनों में मछली को देखना बहुत शुभ है. लेकिन, उस से भी ज्यादा जरूरी है की मछली को आपने किस अवस्था में देखा।

Sapne me machli dekhna

यदि आप सोते वक़्त सपने में मछली देखते हैं, और आपको याद नहीं है की आपने किस रंग की मछली देखी, किस अवस्था में देखी। बस, ये याद है की आपने मछली को सपने में देखा, तो घबराये नहीं, यह एक बहुत ही शुभ संकेत है. जिसका मतलब यह है की आप माता लक्ष्मी की आप पर असीम कृपा होने वाली है. यानी धन से जुडी आपकी सारी समस्याएं दूर होने वाली हैं.

सपने में रंगीन मछली देखना | Sapne me Rangeen Machli Dekhna

यहाँ हम आपको बताने वाले हैं की कौनसी रंग की मछली देखने का क्या मतलब है,

सपने में सफ़ेद रंग की मछली देखना कैसा होता है? | Sapne me Safed Rang ki Machli Dekhna Kaisa Hota Hai?

Sapne me safed machli dekhna बहुत शुभ होता है. यह सपना धन से जुड़ा हुआ होता है. यदि आप सपने में सफ़ेद रंग की मछली देखते हैं, तो इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में धन double होने वाला है.

सपने में काले रंग की मछली देखना का क्या अर्थ है?| Sapne me kale rang ki machli dekhna ka kya arth hai?

काले रंग की मछली को सपने में देखने का मतलब यह है की आपको छोटे-छोटे लक्ष्य बना कर उनको पूरा करना चाहिये। ऐसा करने पर आप बड़े लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेंगे।

सपने में सुनहरे रंग की मछली देखना कैसा होता है? | Sapne me Sunhare Rang ki Machli Dekha Kaisa hota Hai?

सुनहरे रंग की मछली सपने में देखने का मतलब शुभ होता है. यदि कोई शादीशुदा व्यक्ति ऐसा सपना देखता है, तो इसका अर्थ यह है की उसको अपने पार्टनर से आने वाले समय में खूब प्यार मिलेगा।

लेकिन वहीँ, जब कोई कुंवारा व्यक्ति ऐसा सपना देखता है, तो इसका अर्थ यह है की उसको जल्द ही जीवनसाथी मिलेगा।

सपने में लाल रंग की मछली देखने का क्या अर्थ है? | Sapne me Lal Rang ki Machli Dekhna Ka Kya Arth Hai?

लाल रंग की मछली देखने का अर्थ यह है की आपके जीवन में धन की बढ़ोतरी होने वाली है.

सपने में उड़ने वाली मछली देखना कैसा होता है?

आजकल, जो भी परेशानिया आप झेल रहे हैं, उनसे आपको जल्दी ही छुटकारा मिलेगा।

सपने में पानी में मछली को तैरते हुए देखने का क्या अर्थ है? | Sapne me Machli ko Tarite Dekhna

अगर, आप ऐसा सपना देखते हैं, जहाँ पर पानी में ढेर सारी मछलियाँ तैर रही हैं. तो इसका अर्थ यह है की आपके आने वाला जीवन, खुशहाली से भरपूर होने वाला है.

सपने में मरी मछली देखना कैसा होता है? | Sapne Me Mari Machli Dekhna Kaisa Hota Hai?

मरी हुई मछली को सपने में देखना या घर में रखे aquarium में मछली को मरे हुए पाना एक अशुभ संकेत है. इसका मतलब यह है की आने वाले कुछ दिनों में आपको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

लेकिन, अगर सपने में बहुत साड़ी मछलियों को एक साथ मरा हुआ देखते हो, तो इसका अर्थ यह है की आप बहुत बुरी तरीके से बीमार पड़ने वाले हो.

सपने में मछली को दाना खिलाना कैसा होता है? | Sapne me Machli ko Dana Khilana Kaisa Hota Hai?

ऐसा सपना देखना, जिसमें आप मछली को दाना खिला रहे हैं, यह एक बहुत ही शुभ सपना है. इसका अर्थ यह है की आप का रुझान धार्मिक कामों की तरफ बढ़ने वाला है.

सपने में छोटी मछली देखना | Dreaming Small Fish in Hindi

छोटी मछली को सपने में देखने का अर्थ यह है की आपका जल्द ही मान-सम्मान बढ़ने वाला है. आपका मान-सम्मान घर में और बाहर बढ़ने वाला है.

सपने में बड़ी मछली देखना | Seeing Big Fish in Dream in Hindi

यदि आप सपने में खूब बड़े साइज की मछली को देखते हैं, तो यह एक अशुभ सपना है. इसका अर्थ यह है की आप जो भी काम करेंगे,उसमें आपको धन की हानि होनी निश्चित है.

सपने में मछली पकड़ने का क्या मतलब है? | Sapne Me Machli Pakadne Ka Kya Matlab Hai?

अगर, सपने में खुद को मछली पकड़ते देखते हैं, तो इसका अर्थ यह है की कोई आपको प्रेम का मोह देकर अपने जाल में फसाने की कोशिश कर रहा है. इस चीज़ से बचें। आपको भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है.

सपने में मछली कहते देखना का क्या अर्थ है? | Sapne Me Machli Khate Dekhne Ka Kya Arth Hai?

क्या, आपने सपने में खुद को मछली से बनी dish खाते हुए देखा है? अगर, हाँ तो इसका मतलब यह है की आपका स्वास्थ्य अच्छा होने वाला है. कई समय से, जिस पुरानी बीमारी से आप झूझ रहे थे, उस से आपको छुटकारा मिलने वाला है.

सपने में कटी हुई मछली देखना कैसा होता है? | Sapne Me Kati Hui Machli Dekhna Kaisa Hota Hai?

कटी  हुई मछली को सपने में देखना एक अशुभ संकेत है, जिसका अर्थ यह है की आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने वाली है. यह एक संकेत है की आपको सकरात्मकता के साथ अपने जीवन में हर चीज का कदम उठाना चाहिए।

सपने में मछली को खाना खिलाना का क्या अर्थ है? | Sapne me Machli Ko Khana Khilana Ka Kya Arth Hai?

अगर, सपने में खुद को मछली को खाना खिलाते हुए देखते हैं, तो इसका meaning यह है की आपका रुझान आध्यात्म की तरफ बढ़ने वाला है.

सपने में मछली मारना कैसा होता है? | Sapne me Machli Marna Kaisa Hota Hai?

यदि आप खुद को सपने में मछली को मारते हुए देखते हैं, और  उसके बावजूद वह जिन्दा है, तो इसका अर्थ  यह है की आपको कोई नुक्सान पहुँचाना चाहता है, लेकिन वह  आपको नुक्सान नहीं पहुंचा पायेगा। आप सुरक्षित रूप से हर समस्या से बाहर निकल आएंगे।

सपने में मछली को काटना का क्या मीनिंग है? | Sapne me Machli ko Katna Ka Kya Meaning Hai?

क्या आपने सपने में खुद को मछली काटते हुए देखा है, तो यहाँ मैं आपको बताना चाहूंगा की यह बहुत ही बुरा संकेत हैं. इसका मतलब यह है की आपके जीवन में धन की हानि होने वाली है. बल्कि, ज्यादातर धन आप बेकार की शॉपिंग में खर्च करेंगे।

सपने में मछली को पकाते हुए देखना का क्या संकेत है?

यदि आप सपने में खुद को मछली पकाते हुए देखते हैं. इसका मतलब यह है की अगर आप कुछ दिन के लिए पैसा कहीं इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो अभी रुक जाएँ। अपने पैसे को अभी कहीं न लगाये।

सपने में मछली का घर देखना कैसा होता है? | Seeing house of Fish in Dream in Hindi

यदि आप समुद्र या नदी या तालाब के अंदर मछली का प्राकर्तिक घर बने हुए देखते हैं. तो इसका मतलब यह है की आपको हर काम में सफलता मिलने वाली है.

वहीँ दूसरी तरफ मछली का कांच का या इंसानो द्वारा घर बना हुआ देखते हैं, तो इसका मतलब यह है की धन को कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

सपने में शार्क मछली देखने का क्या मतलब होता है? | Sapne me Shark Machli Dekhna

सपने में शार्क मछली को देखना, अशुभ माना जाता है. ऐसा सपना देखने का मतलब यह है की यदि आप पर कर्ज है, तो आप उस कर्ज को नहीं चूका पाएंगे। और अगर आप आपके पर कर्ज नहीं है, तो आप पर किसी न किसी तरीके से कर्ज आने वाला है.

सपने में जलपरी देखना | Sapne me Jalpari Dekhna

जलपरी को सपने में देखना, बहुत शुभ होता है. अगर, आप ऐसा सपना देखते हैं, तो इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में धन की वृद्धि होने वाली है.

यदि आप student यानी विद्यार्थी हो, और सपने में जलपरी देखते हो, तो आपको अपनी पढ़ाई पर focus करने की जरूरत है.

सपने में डॉलफिन मछली देखने का क्या मतलब है? | Sapne me Dolphin Machli Dekhna

Dolphin मछली बहुत ही खुशमिजाजी और खेलने वाली और मिलनसार स्वाभाव की होती है. यह मछली भारत का राष्ट्रीय जलीय मछली है. अगर, आप सपने में डॉलफिन मछली को देखते हैं, तो इसका मतलब यह है की आपके जीवन में खुशहाली आने वाली है. आपको जल्द ही मानसिक और शारीरिक शांति मिलेगी। आपका स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।

सपने में मछली का काटना | Sapne me Machli ka Kaatna

अगर, आपने सपने में मछली द्वारा खुद को काटते हुए देखा है, तो यह एक अशुभ संकेत है. इसका मतलब यह है की आप को अपना धन बचाना चाहिये, और फिजूल खर्चे से बचना चाहिये।

सपने में मछली को कांटे से पकड़ना देखना | Sapne me machli ko kaante se pakadna dekhna

ऐसा सपना देखने का मतलब यह है की कोई व्यक्ति आपको अपनी बातों में फँसा कर, आपसे पैसे लेने की कोशिश करेंगा। सावधान रहें।

गर्भवती महिला द्वारा सपने में मछली देखना कैसा होता है? | Pregnancy me Sapne mein Machli Dekhna Kaisa Hota Hai?

सपने में मछली देखने का मतलब यह है की आपका बच्चा स्वस्थ और खुशहाल पैदा होगा।

सपने में मछली को पानी से बाहर देखना | Sapne Me Machli ko Paani se Bahar Dekhna

यह सपना एक अच्छा सपना है, आपको कुछ दिनों के लिए परेशानी होगी, लेकिन यही परेशानी आपको आपके लक्ष्य तक आपको लेकर जाएगी।

गंदे पानी में मछली देखना कैसा होता है? | Gande Pani me Machli Dekhna Kaisa Hota Hai?

अगर, ऐसा सपना देखते हो, जिसमें मछली गंदे पानी में है. तब यह आपके लिए एक अच्छा सपना है. जिसका मतलब यह है की आपके जीवन से सभी नकारात्मक ऊर्जायें दूर होंगी और सकारात्मक ऊर्जा जीवन में दाखिल होगी।

सपने में मछली के अंडे देखना कैसा होता है?

देखिये किसी भी चीज़े के अंडे से एक नया जन्म होता है. यदि आपने अंडे को सपने में देखा है, तो यह बहुत ही शुभ सपना है. इसका मतलब यह है की आपके आने वाले जीवन में आपकी सारी समस्याओं का अंत हो जायेगा। आपको का हल मिलेगा।

सपने में मछली की हड्डियों को देखना कैसा होता है?

सपने में मछली की हड्डियों को देखने का मतलब यह है की आपको अपने past यानी भूतकाल की बातों से बाहर निकलने की जरूरत है.

सपने में सडी हुई मछली को देखने का क्या मतलब है?

सड़ी हुई मछली को सपने में देखने का मतलब यह है की आपका कोई नजदीकी व्यक्ति आपको धोखा देने वाला है.

सपने में सफेद मछली खाना कैसा होता है?

सफेद मछली को सपने में खाते हुए देखने का अर्थ यह है की आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा, और आपकी शारीरिक और मानसिक बीमारियां दूर होंगी।

सपने में मछली की सवारी करते हुए देखना कैसा होता है?

मछली की सवारी करते हुए सपने में देखने का मतलब है की आपकी यात्रा का योग बनने वाला है.

सपने में खुद को मछली खरीदते हुए देखने का क्या मतलब है?

अगर, आप सपने में खुद को मछली खरीदते हुए देखते हैं, तो हो सकता है की आप किसी ऐसी जगह पैसा लगायें। जहाँ आपका पैसा डूब जाये। इसीलिए, आने वाले समय में पैसा कहीं भी इन्वेस्ट करने से बचे.

यदि आप अपने किसी प्रिय व्यक्ति को या किसी अनजान व्यक्ति को मछली खरीदते हुए देखते हैं. तब उस व्यक्ति द्वारा आपका नुक्सान किया जा सकता है. जिस से आपकी धन की हानि होगी, और आपको मानसिक पीड़ा भी होगी।

सपने में खाली तालाब में मछली देखना कैसा होता है?

सही सोच रहे हैं, आप लोग खाली तालाब में मछली कैसे हो सकती है, वह तो मर जाएगी। जी हाँ, बिलकुल इस सपने का भी यही मतलब है. आपके दुश्मन आप पर अपनी नजरे गड़ायें बैठे हैं. जैसे ही उनको मौका मिलेगा, वह आपको तुरंत धोखा देंगे।

सपने में मछली की बदबू को महसूस करना कैसा होता है?

मछली की बदबू को सपने में महसूस करना एक शुभ संकेत है. इसका मतलब यह है की कहीं से आपको विदेशी मुद्रा यानी foreign Currency प्राप्त होगी।

सपने में मछली बाजार देखना का क्या मतलब है?

ऐसा सपना देखने का अर्थ यह है की जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ मिलने वाली हैं. घर में कोई function होगा, जिसको उत्सव की तरह मनाया जायेगा।

सपने में मछलियों की लड़ाई देखना का क्या अर्थ है?

अगर, आप ऐसा सपना देखते हो, जिसमें दो या दो से ज्यादा मछलियां आपस में लड़ रही हैं, तो इसका अर्थ यह है की आपके परिवार को आपके support यानी सहायता की जरूरत है.

सपने में मछली देखने के अन्य अर्थ

यदि आप ऐसा सपना देखते हैं, जिसमें आपने मछली को पकड़ लिया है, या वह कांटे में फँस गयी है. तो मैं आपको बता दूँ की यह एक बहुत ही शुभ सपना है. इस सपने का अर्थ यह है की आप कोई नया काम शुरू करेंगे। जिसमें आपको तरक्की मिलेगी।

अगर आप सपने में मछली को प्रकट होते हुए देखते हैं, तब यह सपना एक बहुत ही अच्छा सपना है. इसका मतलब यह है की आपके जीवन में आपकी हर इच्छा पूरी होगी।

सपने में नदी में मछली देखना बहुत शुभ होता है. बस, आपको सकारात्मक सोच रखनी है. हर इंसान, हर व्यक्ति और हर चीज़ के लिए आपको positive सोचना है.

उम्मीद है की आपको अपने सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे। यदि आपका कोई अन्य प्रश्न हो, तो आप कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Comment