Learn Gmail Full Form in Hindi | Gmail Ka Full Form Kya Hai?

पहले राजा महाराजा सन्देश कबूतरों के द्वारा भेजा करते थे. अक्सर ऐसा होता था की कबूतर दुश्मनो द्वारा रास्ते में ही पकड़ लिए जाते थे. फिर कबूतरों के स्थान पर व्यक्तियों द्वारा सन्देश भिजवाया जाने लगा. तब सन्देश को पहुंचने में कई दिन लग जाते थे. आज हम इंटरनेट के युग में हैं. कोई भी सन्देश आज सेकंड में पहुंच जाता है. यह सब संभव हो पाया है जीमेल के कारण. आजकल लोग जीमेल का प्रयोग तो बहुत करते हैं. लेकिन लोगो को जीमेल की फुल फॉर्म, जीमेल क्या है, किसने और कब इसका अविष्कार किया आदि कुछ पता ही नहीं है. आइये जानते हैं Gmail Full Form kya hai?

Gmail ka Full Form Kya hai ?

Gmail Ka Full Form:  Google mail.

इस से पहले हम यह पढ़े की Gmail Kya hai . हम यह जानने की कोशिश करते हैं की जीमेल और ईमेल में क्या अंतर है?

  • Gmail Full Form: Google Mail

Email Full Form: Electronic Mail

https://www.youtube.com/watch?v=85XxXxduWk8

  • जब आप किसी इलेक्ट्रॉनिक मध्यम या डिजिटल माध्यम से किसी कोText, Video, Image, Audio भेजते हो तो उसको Email  कहा जाता है. जबकि ईमेल भेजने की यह सर्विस हमे गूगल द्वारा प्रोवाइड की जाती है. Basically, Gmail एक service provider है.

जानें, pH का Full Form हिंदी में.

जीमेल से जुड़े कुछ अन्य तथ्य

  • गूगल के अलावा कुछ और दुसरे ईमेल प्रोवाइडर्स भी हैं. For instance, Yahoo, Microsoft, Rediff, Hotmail, Webmail etc.
  • जीमेल POP और IMAP प्रोटोकॉल्स का प्रयोग सर्वर से मैसेज प्राप्त करने के लिए करता है
  • जीमेल को दो भागों में विभाजित किया गया है: 1) Header Section 2) Body Section

Header section mein client ka address aur message ka subject hota hai.

Body Section में आप Text message लिख सकते हो और various types of files को आप attachment में attach कर सकते हो.

  • अगर आपकी फाइल का साइज ज्यादा है जिसे आप attach नहीं कर पा रहे हैं तो गूगल ड्राइव की मदद से आप large bytes की फाइल्स को किसी को भी भेज सकते हैं बिना किसी रुकावट के.

History of Gmail/ Gmail का इतिहास 

  • “Paul Buchheit” जब कॉलेज में थे तभी से इस पर काम कर रहे थे. उन्होंने एक दिन में Gmail का पहला version बनाया था. उस समय जब जीमेल बनाया जा रहा था, तब याहूमेल और हॉटमेल स्लो चलने वाले इंटरफ़ेस थे. जो की HTML में लिखे गए थे.
  • १ अप्रैल २००४ से जीमेल का उपयोग शुरू हुआ. उस समय इसकी capacity 1GB की थी.
  • ७ फ़रवरी २००७ को जीमेल को सार्वजिनक कर दिया गया.
  • शुरुवात में जीमेल केवल गूगल एम्प्लाइज के लिए था.

Frequently Asked Questions 

प्रश्न १. CC aur  BCC ki  full form kya hai?

उत्तर: BCC Full Form = Blind Carbon Copy
CC Full Form = Carbon Copy
अगर आपको किसी दुसरे user का email दिखाने में कोई समस्या नहीं है तो आपको CC का use करना चाइये. नहीं तो BCC का प्रयोग करें.

प्रश्न २. कभी सोचा है की Google हमे Gmail की Free service क्यों provide करता है?

उत्तर: जब आप Gmail का account create करने के बाद प्रयोग करना शुरू करते हैं तब आप नोटिस करेंगे की गूगल आपको आपकी activity  देख कर advertisement भेजना शुरू कर देता है.

प्रश्न ३. Gmail ka full form kya hai?

उत्तर: Gmail full form: Google Mail.

प्रश्न ४. Gmail kya hai?

उत्तर: Gmail एक email service provider है.

प्रश्न ५. Gmail कब बनाया गया?

उत्तर: १ अप्रैल २००४
उम्मीद है आपको ईमेल से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी मिली होगी और आप इस जानकारी से खुश होंगे। अगर आपको कोई कमी लगे या कोई और जानकारी चाहते हो तो कमेंट करना न भूले.

Leave a Comment