आज इस आर्टिकल में हम social media platform पर use होने वाले कुछ slang words की full form जानेंगे।
Table of Contents
TBH का फुल फॉर्म क्या है? | What is the Full Form of TBH in Hindi?
TBH Ka Full Form “To Be Honest” होता है. TBH Full Form in Instagram in Hindi, “ईमानदार होना” होता है. यह एक slang word है. इस शब्द को सबसे ज्यादा उपयोग social media platform जैसे- फेसबुक, twitter, इंस्टाग्राम, tumbler आदि पर किया जाता है. हम जानते ही हैं की Short Form का use समय बचाने के लिए किया जाता है.
इस शब्द का उपयोग तब किया जाता है, जब आप अपना opinion share या change करते हैं. जब आप कुछ discuss कर रहे होते हैं और आप अपनी बात share करते हो, क्योंकि किसी को आपके कहे विचारों से तकलीफ न हो इसीलिए, आप कहते हो, “To be honest”. उदाहरण के लिए,
To be honest, मुझे यह काम पसंद नहीं आया.
To be honest, हमारा रिश्ता और नहीं चल सकता।
ज्यादातर इस शब्द का उपयोग whatsapp, facebook, instagram और twitter आदि पर किया जाता है.
TBH messaging app को 4 students ने मिलकर बनाया था. इस app के launch होने के बाद कुछ ही दिनों में इसके 50 लाख से ज्यादा download हो गए थे. इतने कम समय में download होने से इसकी popularity का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Also Read:
- AD Ka Full Form Kya Hai?
- What is the Full Form of VPN in Hindi?
- LED Ka Poora Naam Kya Hai?
- GPS Ka Full Form Kya Hai?
TBH messaging app की मदद से आप users से feedback ले सकते हैं. इस application में chat करने का option नहीं है. इसमें कई question पूछे जाते हैं जैसे-आपके किस दोस्त को खाने में क्या पसंद है, आपके किस दोस्त की हंसी अच्छी है, किस दोस्त का face अच्छा है, वगैरह-वगैरह। इसमें आपको अपने किसी भी friend को चुनना होता है. जिस भी फ्रेंड को आप select करते हो, उसके pass notification आ जाता है. इसमें आपकी पहचान सार्वजनिक होती है. इन questions के जवाब देने पर आपकी vote का मैसेज का notification आपके friend के पास पहुँच जाता है.
क्योंकि, इतने कम समय में 50 लाख download होने की वजह से Facebook द्वारा इसे 650 करोड़ रुपए में खरीद लिया गया. Facebook, Twitter, Instagram जैसी social platform पर इसे #(हैश टैग) में लिखा जाता है.
Social media platform पर use होने वाले कुछ और शब्द भी हैं, जैसे – LOL. क्या आप LOL ka full form जानते हैं.
TBH का प्रयोग कैसे किया जाता है?
देखिये, आजकल लोग social media platform जैसे-facebook, instagram पर famous होने के लिये कई उट-पटांग चीजें करते हैं. जैसे की कोई मछली के साथ दूध पीते हुए दिखाता है, खुद को, तो कोई पिज़्जा, चौमीन और बर्गर के साथ दही खाता हुआ खुद को दिखाता है, तो कोई रॉक-स्टार या सेलिब्रिटी बनने की कोशिश करता है. क्योंकि, यह सब activites ओरिजिनल नहीं होती हैं. यानी व्यक्ति दिखावा करता है. तो ऐसी वीडियोस के कमेंट सेक्शन में लोग लिखते हैं, शार्ट फॉर्म में, “TBH”. जिसका मतलब है, To be Honest.
LOL का फुल फॉर्म क्या है? | What is the Full Form of LOL?
Full Form of LOL: Laughing Out Loud. इंटरनेट पर प्रयोग किया जाने वाला सबसे common word है. इस शब्द का प्रयोग तब किया जाता है, जब आप कुछ बहुत ही funny देखते हो या कुछ funny बात होती है. तब इस शब्द का प्रयोग किया जाता है. LOL के लिये कुछ similes जैसे- 🙂 भी प्रयोग किये जाते हैं. Oxford Dictionary में यह शब्द March 2021 को add हुआ था.
Also Read:
DM का पूरा नाम क्या है? | What is the Full Form of DM?
DM शब्द का अधिकतर उपयोग instagram और facebook पर किया जाता है. अक्सर, जब हम reels देखते हैं, तो expert बोलते हैं, की For more information, “DM Me”. क्या, DM ka full form जानते हैं, इसका Full Form, “Direct Message” होता है. जिसका अर्थ यह होता है की आप उनको सीधे मैसेज कर सकते हैं.
OK का फुल फॉर्म क्या है? | What is the Full Form of OK?
जब कभी भी हम किसी से chat करते हैं, तो वह हमे ‘K’ symbol भेजता है. जो की actual में ‘ok’ होता है. क्या आप लोग Ok का पूरा नाम जानते हो. OK ka full form “Olla Kalla” होता है. यह शब्द आपके acceptance, approval, agreement और acknowledgement को दर्शाता है. यह एक ग्रीक शब्द है, जिसका मतलब “All Correct” होता है.
आशा है की इस आर्टिकल में आपको सोशल मीडिया से जुडी कुछ जरूरी फुल फॉर्म (TBH ka full form aur ok ka full form) मिल गयी होंगी। अगर, आप कोई और फुल फॉर्म के बारे में जानना चाहते हो, तो comment box में लिखें।