100+ Vegetables Names in Hindi to English

हम सब सब्जियाँ उगाते भी हैं, देखते भी हैं और इनको खाते भी हैं. जो सब्जियां हम रोज खाते हैं, उनका नाम हिंदी के साथ-साथ इंग्लिश में भी याद रहता है. लेकिन, काफी वेजटेबल्स ऐसी हैं, जिनका नाम हमको हिंदी में तो पता है, लेकिन हम इंग्लिश में नहीं जानते हैं. 

आज यहाँ इस आर्टिकल में हम 100 से भी ज्यादा सब्जियों के नाम हिंदी के साथ-साथ इंग्लिश में जानेंगे। 

यह vegetables names in hindi to English, न केवल आपकी vocabulary को अच्छा करेगा, बल्कि आपके छोटे बच्चों को पिक्चर के साथ सीखने में मदद करेगा। तो, चलिये, शुरू करते हैं. 



सब्जियाँ क्या हैं? | What is Vegetable in Hindi?

किसी भी पौधे के किसी भी हिस्से जैसे- जड़, तना, पत्ते को, आप पका कर खाते हैं, वह सब्जी कहलाता है. सब्जी शब्द, फारसी भाषा के ‘सब्ज’ से लिया गया है, जिसका मतलब होता है, हरा. 

Also Read: Hindi Varnamala in English

सब्जियां कितने प्रकार की होती हैं? | How Many Types of Vegetables in Hindi 

सब्जी के जिस हिस्से को खाने के लिये प्रयोग किया जाता है, उसी के आधार पर सब्जियों को विभाजित किया गया है. 

1. जड़ वाली सब्जियाँ (Root Vegetables)

वे सब्जियाँ, जो जमीन के अंदर उगती है. इन सब्जियों की जड़ों को खाने के लिए प्रयोग किया जाता है. जैसे- गाजर, आलू, जिमीकंद, मूली, चुकंदर, प्याज, अरबी आदि. 

2. तने वाली सब्जियां (Stem Vegetables)

वे सब्जियाँ जिनके तने को पकाकर खाने के लिए प्रयोग किया जाता है. जैसे- बांस की कोपले, प्याज, आलू आदि.

3. बीजों वाली सब्जियाँ (Seed Vegetables)

वे सब्जियां, जिनके बीजों को पका कर खाया जाता है. जैसे- मटर, चना, सेम, राजमा, कॉर्न  आदि.

4. फल वाली सब्जियां (Fruit Vegetables) 

वे सब्जियां, जिनके फलों को उपयोग सब्जी के रूप में जाता है. जैसे- टमाटर, लौकी, कद्दू, बैंगन आदि.

5. फूल वाली सब्जियां (Flower Vegetables) 

वे सब्जियाँ, जिनके फूल को खाने के लिए प्रयोग करते हैं. जैसे- फूलगोभी, ब्रोकली आदि.

6. पत्तेदार सब्जियां (Leaf Vegetables)

वे सब्जियां, जिनके पत्तों को पका कर खाने के लिए प्रयोग किया जाता है. इन सब्जियों में फाइबर और एंटी-oxidents भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जैसे- हरी मेथी, बथुआ, पालक, मूली का पत्ता, चने के पत्ते, लाल-साग आदि.

7. पानी वाली सब्जियां (Water Vegetables)

वे सब्जियाँ, जो पानी के अंदर उगती है, और उनको पका कर खाया जा सकता है. पानी वाली सब्जियां कहलाती हैं. जैसे- सिंघाड़ा 

List of Vegetable Names in Hindi to English

S.No.Vegetable Names in HindiVegetable Names in English
1.आलू Potato 
2.शकरकंदी Sweet Potato 
3.मिर्च Chilli 
4.शिमला मिर्च Capsicum 
5.हरी शिमला मिर्च Green Capsicum 
6.पिली शिमला मिर्च Yellow Capsicum 
7.लाल शिमला मिर्च Red Capsicum 
8.मूली Raddish 
9.गाजर Carrot 
10.हरी मटर Green Peas 
11.मेथी Fenugreek 
12.पालक Spinach 
13.शलजम Turnip 
14.बथुआ Bathua or White Goose Foot 
15.चुकंदर Beet root 
16.सिंघाड़ा Water Chest nut 
17.अदरक Ginger 
18.लहसुन Garlic 
19.निम्बू Lemon 
20.मशरूम Mushroom 
21.फूल-गोभी Cauliflower 
22.पत्ता-गोभी Cabbage 
23.लैटिस Lattice 
24.ब्रोकली Broccali 
25.टमाटर Tomato 
26.प्याज़ Onion 
27.सेम की फली Runner beans 
28.हल्दी Turmeric 
29.हरा प्याज Green Onion 
30.कद्दू Pumpkin 
31.कटहल Jackfruit 
32.भिंडी Lady Finger 
33.करोंदा Natal Plum 
34.हरी सरसो Green Mustard 
35.लौकी Bottle Gourd 
36.परवल Pointed Gourd 
37.तुरईया Zucchini/Ridged Gourd 
38.पोदीना Peppermint 
39.लाल मिर्च Red Chilli 
40.करी या कढ़ी पत्ता Curry Leaves 
41.खीरा Cucumber 
42.हरा धनिया Green Coriander 
43.बैंगन Brinjal or Eggplant 
44.करेला Bitter Gourd 
45.हाथी चक Artichoke 
46.चौराई की सब्जी Amaranth 
47.बांकला Fava Beans 
48.सफेद बैंगन White Eggplant or Brinjal 
49.कुंदरू Tendli 
50.टिंडा Apple Gourd 
51.लाल-पत्तागोभी Red Cabbage 
52.आँवला Gooseberry 
53ककड़ी Cucumis Utilissimus 
54अरबी या घुइया Colocasia Root 
55पेठा Ash Gourd 
56कच्चा केला Raw Banana 
57कच्चा पपीता Raw Papaya 
58मक्का Corn 
59ग्वार की फली Cluster Beans 
60हरा चना Green Chickpeas 
61कचरी Mouse Melon 
62गांठ गोभी Kohlrabi 
63कमलककड़ी या भसीड़ा Lotus root 
64मूंगा Drumstick 
65बांकला Fava Beans 
66जैतून Olives 
67हरा जैतून Green Olives 
68काला जैतून Black Olives 
69फ्रेंच बीन्स French Beans 
70कुलफा Purslane 
71धनिया Coriander Leaf 
72चंचेड़ा Snake Gourd 
73अजमोदा Celery 
74बाँस की कोपले Bamboo Shoot 
75चायोटे Chayote/Chow 
76अमड़ा HogPlum 
77हाथी चाक Artichoke 
78सुरती पापड़ी Hyacinth Beans 
79नेनुआ Sponge Gourd 
80मूंगा Drumstick 
81बाकला Fava Beans 
82रतालू Yam 
83सोया Dill 
84अम्बाड़ी Sorrel 
85कचालू Taro Root 
86सौंफ की सब्जी Fennel 
87जिमीकंद Elephant Foot Yam 
88पात्रा Colocasia Leaves 
89सेमल Simal 
90सेंगरी की फली Fenugreek pods 
91बाँस की कोपले Bamboo Shoot/Asparagus 
92कच्चे केले का फूल Raw Banana Flower 
93अगस्त का फूल August Flower 
94गूलर Ficus 
95बटरहेड हरी पत्ता Butterhead Green Leaf 
96सेमफायर सब्जी Samphire Vegetable 
97लोकार्नो Locarno Leaf 
98ग्रीष्मकालीन स्क्वाश Summer Squash 
99सनई का फूल Jutt Flower 
100लोनिया Purslane 
101सिम्भल Simbhal 
102मूली की फली Radish Pods 

Vegetable Name in Hindi and English with Pictures

Vegetables Names in Hindi to English

निष्कर्ष (Conclusion)

सब्जियों के नाम आप खुद सीखना चाहते हैं या बच्चो को सिखाना चाहते हैं. सबसे अच्छा तरीका है, Image की मदद से उन नामों को याद रख पाना। लेकिन, अगर आपके घर में सब्जियां हैं, तो आप उन सब्जियों को दिखा कर अपने बच्चों से या खुद से नाम पूछ सकते हैं. ऐसे में सब्जियों के नाम याद रखना आसान हो जाता है. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Questions)

Q1. सब्जियों का राजा कौन है?

उत्तर: क्योंकि, आलू यानी potato को हर सब्जी में प्रयोग किया जाता है. इसीलिए, इसको सब्जियों का राजा कहा जाता है.

Q2.10 सब्जियों का उदाहरण दें?

उत्तर: आलू
टमाटर
बैंगन
फूलगोभी
शिमला मिर्च
धनिया
गाजर
मूली
प्याज
भिंडी

Q3. सब्जियां के 4 प्रकार बतायें?

उत्तर: जड़ वाली सब्जी
फूल वाली सब्जी
पानी वाली सब्जी
बीज वाली सब्जी