Sapne Me Nimbu Dekhna कैसा होता है, शुभ या अशुभ?

क्या आप जानते हैं की हमें सपने कब और क्यों आते हैं ? नहीं, तो सुनिये, हमें सपने तब आते हैं, जब हमारा अवचेतन मन जाग्रत (जगा हुआ) अवस्था में होता है, यानी हमारी सारी इन्द्रियां तो सुप्तावस्था (सो रही) में होती हैं, लेकिन, हमारा अवचेतन मन जाग्रत अवस्था में होता है.

कहीं न कहीं, हमारे सपने भविष्य में होने वाली घटना-दुर्घटनाओं के बारे में भी सकेंत देते हैं. बस, इन का अर्थ समझ में आना चाइये। क्या हो, यदि आप सपने में नींबू देखते हैं तो,

Sapne Me Nimbu Ka Ped Dekhna कैसा है, शुभ या अशुभ? इसका क्या अर्थ है?

अगर सपने में आप हरा-भरा नींबू का पेड़ देखते हैं, तो इसका अर्थ है की परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी और भविष्य में मांगलिक कार्य होने की भी सम्भावना है. लेकिन, वहीं दूसरी तरफ, यदि आप नींबू के पेड़ को सूखता हुआ या सूखा हुआ देखते हैं, तो यह दुर्भाग्य की निशानी है.

सपने में नींबू तोडना (Sapne Me Nimbu Todna)

यदि आप सपने में खुद को हरा या पीले रंग का निम्बू तोड़ते हुए देखते हैं तो यह एक बहुत शुभ संकेत है. ऐसा सपना देखने का अर्थ है की भविष्य में शादी होने का योग है.

सपने में मृत व्यक्ति को देखना कैसा होता है?

सपने में हरा नींबू देखना (Sapne Mein Hara Nimbu Dekhna)

हिन्दू संस्कृति में हरा रंग बहुत ही अच्छा माना जाता है. हरा रंग कहीं न कहीं विजय का प्रतीक है. यदि आप हरा नींबू सपने में देखते हैं, तो यह बताता है, की आपके करियर में आपको सफलता मिलने वाली है.

सपने में नींबू काटना (Sapne Me Nimbu Katna)

यदि आप सपने में खुद को  नींबू काटते हुए देखते हैं, तो आपके द्वारा कोई पुण्य काम पूरा होने वाला है.

सपने में नींबू का आचार खाना (Sapne Me Nimbu Ka Achar Khaana)

अगर, आप सपने में नींबू का आचार खाते हुए खुद को देखते हैं तो इसका अर्थ है की आने वाले जीवन में आपको आर्थिक सहायता मिलने वाली है.

सपने में हरा साँप देखने का क्या मतलब है?

सपने में नींबू खरीदना (Sapne Me Nimbu Kharidna)

खुद को सपने में नींबू खरीदते हुए देखते हैं, तो आपके परिवार में सुख-शांति और खुशी का वातावरण रहेगा।

सपने में नींबू का पेड़ लगाना (Sapne Me Nimbu Ka Ped Lagana)

सपने में नींबू का पेड़ लगाने का मतलब है, की भविष्य में आपके द्वारा लिए जाने वाले सभी फैसले सुखदायी साबित होंगें।

सपने में शेर देखना कैसा होता है?

सपने में नींबू मिर्च देखना (Sapne Me Nimbu Mirch Dekhna)

हम सभी जानते हैं की नींबू-मिर्च को घर या दुकान के बाहर बुरी नजर से बचाने के लिए टाँगा जाता है. यदि आप नींबू-मिर्च को सपने में देखते हैं तो इसका मतलब है की भविष्य में कोई अपना आपको कष्टों से बचाने वाला है.

आशा है की आपको अपने सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। यदि आपका खुद का कोई और प्रश्न है, तो कमेंट बॉक्स में लिखें या हमे मेल करें।

Leave a Comment