हम रात में यह सोच कर सोने जाते हैं की हमारी दिन भर की थकान उतर जाएगी। लेकिन, कई बार ऐसा होता है की सोने के बाद भी हमारी नींद पूरी नहीं होती है. पर क्या कभी आपने सोचा है की ऐसा क्यों होता है?
ऐसा तब होता है, जब रात भर हमें सपने आते हैं. ये सपने यूहीं नहीं आते. हमे जो भी सपने आते हैं इनका कोई न कोई meaning होता है. यह सपने हमें एक संकेत देते हैं. संकेत देते हैं की भविष्य में होने वाली घटनाओं का. अब वे घटनाएं अच्छी भी हो सकती हैं, और बुरी भी.
लेकिन, क्या हो जब आप सपने में घर बनते देखें (Sapne Me Ghar Bante Dekhna). यह एक शुभ संकेत है या अशुभ। आइये, जानते हैं,
Table of Contents
सपने में घर की दीवार पर धूल देखना | Sapne Me Ghar Ki Diwar Par Dhool Dekhna
क्या आपने कभी सपने में अपने घर की दीवार पर धूल देखी है. अगर, आपने ऐसा सपना देखा है, तो इसका अर्थ है की आपके घर के सदस्य आपस में खुल कर बात नहीं कर पा रहे हैं. जरूरी है की आप अपने परिवार के सदस्यों से बात करें।
Also Read:
- सपने में आम देखना कैसा होता है?
- सपने में मृत व्यक्ति देखना कैसा होता है?
- सपने में खुद की शादी होना।
- सपने में शेर देखना कैसा होता है?
- सपने में निम्बू देखना कैसा होता है?
- सपने में हरा सांप देखने का क्या अर्थ है?
सपने में घर की सफाई करने का मतलब क्या है? | Sapne Me Ghar Ki Safai Karne ka Matlab
सपने में खुद को घर की सफाई करते हुए देखना एक शुभ संकेत है. इसका मतलब यह है की आपके जीवन में माता लक्ष्मी की कृपा होने वाली है. जल्द ही आपको कहीं से धन मिलेगा।
सपने में घर बनते देखना | Sapne Me Ghar Bante Dekhna
अगर, आप सपने में नया घर बनते देखते हैं. तब, यह अत्यंत ही शुभ संकेत है. यह संकेत आपके नव-जीवन की तरफ इशारा करता है. सपने में नया घर बनते देखने (Sapne me naya ghar bante dekhna) का मतलब है की आपका आने वाला जीवन खुशियों से परिपूर्ण होगा। यदि आप व्यापार कर रहे हैं, तो उसमे आपको खूब मुनाफा होने वाला है. लेकिन, यदि आप नौकरी-पेशा आदमी हैं, तो आपको जल्द ही नौकरी में तरक्की मिलेगी।
सपने में दुसरे का घर बनते देखने का क्या अर्थ है? | Sapne me Doosre ka Ghar Bante Dekhna ka Kya Arth Hai?
सपने में दूसरे का घर देखने का मतलब यह है की आने वाले समय में आपको कोई अन्य व्यक्ति आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिये मदद करेगा। उस व्यक्ति की मदद से आपको अपने जीवन में अपना व्यापार बढ़ाने में भी लाभ मिलेगा।
सपने में ऊपर की तरफ घर बनते देखने कैसा होता है? | Sapne me Upar ki Taraf Ghar Bante Dekhna Kaisa Hota Hai?
यह सपना बताता है की आने वाले समय में आप प्रगति की ओर बढ़ेंगे, अच्छे काम की वजह से प्रसिद्धि को प्राप्त करेंगे।
सपने में पुराने घर की जगह नया घर बनते हुए देखना का क्या मतलब है? | Sapne mein purane Ghar ki Jagah Naya Ghar Bante Dekhne ka Kya Matlab Hai?
यदि आप ऐसा देखते हैं, जिसमें आप अपने पुराने घर को तोड़कर उसके ऊपर नया घर बना रहे हैं, तब यह एक शुभ सपना है. इस सपने का मतलब यह है की आने वाले समय में आपकी तनखा यानी आय बढ़ेगी। यदि आप अपने विचार अच्छे रखेंगे तब आपको अपने जीवन में खूब मान-सम्मान मिलेगा।
सपने में नए घर कतार में बनते देखना कैसा होता है? | Sapne me Naye Ghar Katar mein Dekhna Kaisa Hota Hai?
ढेर सारे नये घर को एक साथ बनते हुए देखने का अर्थ यह है की आप इस समय जहाँ कहीं भी invest करेंगे, आपको profit यानी लाभ होगा।
सपने में नए घर को गिरते हुए देखने का क्या मतलब है? | Sapne mein Naye Ghar ko Girte Hue Dekhna
नये घर को सपने में गिरते हुए देखना एक अशुभ सपना है. इस सपने को देखने का मतलब यह है की आपका आर्थिक नुक्सान हो सकता है. किसी को भी उधारी देने से बचें।
सपने में मिट्टी का घर देखना कैसा होता है? | Sapne me Mitti ka Ghar Dekhna Kaisa Hota Hai?
यह अच्छा सपना नहीं है. इस सपने को देखने का मतलब यह है की आपको अपना कोई करीबी धोखा दे सकता है. जिस से आपको आर्थिक नुक्सान हो सकता है.
सपने में घर को जलते हुए देखना कैसा होता है? | Sapne mein Naye Ghar ko Jalte Hue Dekhna Kaisa Hota Hai?
क्या, हुआ क्या सपने में जलते हुए घर को देख कर डर गये. अरे, अरे, डरिये मत!!! यह एक बहुत अच्छा सपना है. इस सपने का अर्थ यह है की आपके अंदर से सारी बुराइयाँ जलकर खुद ही खत्म हो जाएँगी। आप अच्छा सोचेंगे, लोगो के लिए अच्छा करेंगे और आपको जीवन में खूब सफलता मिलेगी।
सपने में नया घर खरीदना | Sapne me Naya Ghar Kharidna
नए घर को सपने में खरीदना भी एक अच्छा संकेत माना जाता है. इस सपने को देखने का मतलब यह है की आपके घर में कोई छोटा बच्चा पैदा होने वाला है. आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आएँगी। केवल आप लोगो की निंदा करने से बचें।
सपने में नए घर में जाना कैसा होता है? | Sapne Mein Naye Ghar Me Jana Kaisa Hota Hai?
इस सपने को देखने का मतलब यह है की आपको इस वक्त किसी भी व्यक्ति की बुराई या निन्दा करने से बचना चाहिये। अगर, आप इस चीज़ को करेंगे, तो आपके जीवन में आपका भाग्य आपका साथ देगा।
सपने में टूटा घर देखना का क्या मतलब है?| Sapne Me Tuta Ghar Dekhna
यदि सपने में आप टूटे हुए घर को बनते हुए देखते हैं, तो यह भी एक अच्छा संकेत है. इसका अर्थ यह है की आपने अपने जीवन में बहुत दुःख झेल लिए हैं. अब आपके दुःख खत्म होने वाले हैं, और अब आपको खुशियां ही खुशियां मिलेंगी। यदि आपका विवाह नहीं हो रहा है, तो आपका विवाह हो सकता है. नौकरी या व्यापार में तरक्की नहीं मिल रही है तो अब तरक्की मिलेगी।
घर में ऊपर की तरफ नयी मंजिल बनते हुए देखने का क्या मतलब है? अगर, ऐसा सपना आपने देखा है, तो इसका मतलब है की आप अपने करियर को आगे की तरफ लेकर जाने वाले हैं. आपके करियर में कुछ लोग आपकी आगे बढ़ने में मदद करेंगे।
सपने में अनजान घर देखना कैसा होता है?| Sapne Me Anjaan Ghar Dekhna
अगर, आप कोई अनजान घर देखते हैं, तो यह एक शुभ या अच्छा संकेत नहीं है. इसका मतलब यह है की आपके जीवन में कुछ अनचाहा अचानक होने वाला है. जिसकी वजह से आपके हालात बहुत खराब हो सकते हैं.
यह सपना देखने के बाद आपको सावधान हो जाना चाइये। और आपको अपनी बुरी आदतों का तुरंत त्याग कर देना चाइये।
इन्हें भी पढ़ें:
- Sapne Mein Amrood Dekhna Kaisa Hota Hai?
- Sapne Mein Kutta Dekhna Kaisa Hota Hai?
- Sapne Mein Paani Dekhna Kaisa Hota Hai?
सपने में पुराना घर देखना | Sapne Me Purana Ghar Dekhna
अगर, आप जल्दी ही में अपने नए घर में shift हुए हैं. और आपको सपने में बार-बार पुराना घर नजर आता है. तब कोई परेशान होने वाली बात नहीं है. पुराना घर आपके सपने में बार-बार इसीलिए आ रहा है, क्योंकि, आपकी यादें उस घर से जुडी हुई हैं. जैसे-जैसे आप अपने नए घर में adjust हो जायेंगे। वैसे-वैसे, ऐसे सपने आने भी बंद हो जायेंगे।
सपने में घर में कोई फंक्शन होते हुए देखने का क्या मतलब है?| Sapne Me Ghar Me Function Dekhna
जब कभी भी घर में कोई function होता है, तो पूरा परिवार एक साथ इक्कठा होता है. अगर, आपने सपने में घर में कोई फंक्शन होते हुए देखा है तो इसका अर्थ है की आपके जीवन में भी आपके कारण पूरा परिवार इक्कठा होगा। वजह, अच्छी भी हो सकती है और बुरी भी.
सपने में घर की मरम्मत देखना का क्या मतलब है?| Sapne Mein Ghar Ki Marammat Dekhna
ख्वाब में घर की मरम्मत होते हुए देखना अच्छा माना जाता है. इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में जो कठिनाइयाँ या परेशानियाँ हैं. वह अब सब सही होने वाली हैं.
सपने में सजा हुआ घर देखना कैसा होता है? | Sapne Mein Saja Hua Ghar Dekhna Kaisa Hota Hai?
सपने में सजा हुआ घर संकेत देता है की आपको मानसिक क्षति हो सकती है. अपने आपको संभालें।
सपने में घर में किसी लड़की को आते हुए देखना | Sapne mein Ghar me Kisi Ladki ko Aate Hue Dekhna
किसी लड़की को घर में आते हुए देखना बताता है की माँ लक्ष्मी आपके जीवन में enter होने वाली हैं. जिस से आपको खूब धन मिलेगा।
सपने में घर का बंद दरवाजा देखना | Sapne mein Ghar ka Band Darwaza Dekhna
घर के दरवाज़े को सपने में बंद देखने का अर्थ यह है की आपका विकास रुक जायेगा।
मैं यहाँ आप सब से कहना चाहती हूँ की यदि आपको सपने रोज आते हैं. तब आपको रात में अपने पैर धोकर सोना चाइये। इस से सपने भी कम आएंगे और आपकी नींद भी अच्छे से पूरी होगी।
Frequently Asked Questions (FAQs)
Question1: सपने में घर पर मेहमान आना कैसा होता है?
Ans: जैसा की हम अपने बुजुर्गों और बड़े-बूढ़ों से सुनते हुए आयें हैं की अथिति देवो भवः यानी मेहमान भगवान् का रूप होता है. तो ऐसे में यदि आप सपने में मेहमान को घर आते हुए देखते हैं, तो यह एक बहुत अच्छा संकेत है. इसका अर्थ यह है की किसी व्यक्ति के घर में आने से आपका भाग्योदय होने वाला है.
Question2: सपने में मामा के घर जाना कैसा है, शुभ या अशुभ?
Ans: मामा यानी जो दो माताओं जैसा प्यार दे. अगर आप खुद को अपने मामा के घर जाते हुए देखते हैं, तब इसका अर्थ है की किसी बड़े से आपको बहुत प्यार और आशीर्वाद मिलने वाला है.
Question3: सपने में मित्र के घर जाना कैसा होता है?
Ans: मित्र यानी दोस्त, इनके बिना तो जिंदगी अधूरी है. अगर आप खुद को किसी मित्र के घर जाते हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ यह है की आप दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने किसी यात्रा पर जायेंगे।
Question4: सपने में प्रेमी का घर आना कैसा होता है?
Ans: यदि आप सपने में अपने प्रेमी या प्रेमिका को खुद के घर आते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है की जल्द ही आपका विवाह उनसे होने वाला है.
Question5: सपने में गाय का घर आना कैसा होता है?
Ans: हिन्दू संस्कृति में गाय में 84 देवी-देवता वास करते हैं. ऐसे में यदि आप सपने में किसी गाय को आते हुए देखते हैं, तब इसका मतलब है की भगवान आपको दर्शन देने आ रहे हैं. यह एक बहुत अच्छा संकेत हैं. जिस दिन आपने यह सपना देखा है, उसी दिन गाय को हरा चारा खिलाएं।
Question6: सपने में बारात घर पर आना कैसा संकेत है?
Ans: सपने में खुद के घर पर बारात आते हुए देखना शुभ नहीं माना जाता है. यह एक अशुभ संकेत है. इसका मतलब है की आपके साथ कुछ अप्रिय होने वाला है. ब्रह्माण्ड ने इसका संकेत आपके सपने में आकर दे दिया है. अब जरूरी यह है की आप अपने आस-पास होने वाली घटना को observe करें और उसका हल ढूंढें।
Question7: सपने में नहर में पानी भरा हुआ नहर का काटना कैसा होता है?
Ans: यदि आप ऐसा सपना देखते हैं तो इसका मतलब है की आपको अपने जीवन की समस्याओं का हल मिलने वाला है.
Question8: सपने में बहन के घर जाना कैसा होता है?
Ans: यदि आप सपने में खुद को बहन के घर जाते हुए देखते हैं, तो जल्द ही आपको अपनी बहन से मिल लेना चाहिए। शायद, उनको आपकी याद आ रही हो, लेकिन वो कह न पा रही हों.
Question9: सपने में किन्नर के घर जाना कैसा संकेत है?
Ans: सपने में किसी किन्नर के घर जाना या किसी किन्नर का घर आना एक शुभ संकेत है. इसका मतलब यह है की आपके जीवन में धन की वर्षा होने वाली है.
Question10: सपने में घर में चोर घुसना कैसा होता है?
Ans: डरिये मत, अगर आपने किसी चोर को सपने में खुद के घर में घुसते हुए देखा है. यह एक अच्छा संकेत है. इसका मतलब यह है की आपके जीवन में यदि धन की कमी चल रही है, तो आपको उस समस्या से निजात मिलने वाला है.
उम्मीद है की इस पोस्ट में आपको Sapne Me Ghar Bante Dekhna से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिले होंगे। यदि आपका कोई अन्य प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.