क्यों, होता है, अशुभ Sapne Me Chipkali Dekhna?

क्या आपने रात में सपने में छिपकली को देखा है? क्या, यह सपना आपको बहुत परेशान कर रहा है? क्या आप सपने में छिपकली देखने का मतलब जानना चाहते हैं. अगर हाँ, तो इस आर्टिकल में आपको sapne me chipkali dekhna कैसा होता है, के सारे अर्थों के बारे में जानकारी मिलेगी।

वैसे,  छिपकली कोई बहुत खूबसूरत जानवर तो नहीं है. लेकिन, यह एक बहुत ही बदसूरत सा जानवर है. छिपकली के बारे में हर किसी की अपनी राय है. कई जगहों पर छिपकली को देखना एक अच्छा शगुन माना जाता है, वहीँ कहीं इसको बुरा शगुन माना जाता है. 


Table of Contents


सपने में छिपकली देखना कैसा होता है? | Sapne Me Chipkali Dekhna Kaisa Hota Hai?

शायद, आपको जानकर हैरानी होगी की कई देशों में तो छिपकलियों को पालतू जानवर के रूप में रखा रहता है. और कहीं इन्हें मार कर भगाया जाता है, ऐसे में अगर आपको सपने में छिपकली दिखाई देती है, तो क्या छिपकली को सपने में दिखाई देना, अच्छा है या बुरा। आइए जानते हैं कैसे? 

Also Read: Sapne me Machli Dekhna Kaisa Hota Hai?

Sapne mein Chipkali Dekhna,एक खतरनाक संकेत है, यह आपको बता रहा है की आपका नजदीकी आप पर हमला करने वाला है. यह कोई और नहीं बल्कि आपका ही कोई नजदीकी व्यक्ति है. वह आपका दोस्त, रिश्तेदार कोई भी हो सकता है. 

सपने में छिपकली को पकड़ते हुए देखना कैसा होता है?

ऐसा  सपना देखना एक बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है. यह सपना लव से जुड़ा हुआ होता है. जिसका अर्थ यह है की जल्द ही आपको जीवनसाथी मिलेगा।

Also Read: Sapne me Kutta Dekhne se Kaise Badal Jaati hai Jindagi?

लेकिन, अगर आप शादीशुदा हो और सपने में छिपकली को पकड़ते हुए देखते हो, और वह आपके हाथ से निकल गयी है. इसका मतलब यह है कि आपका लाइफ पार्टनर से संतुष्ट नहीं है. इसके लिए आपको अपने लाइफ-पार्टनर को खुश करने के लिये कुछ काम करने की जरूरत है.  

सपने में खूबसूरत छिपकली को देखना का मतलब क्या है?

अगर, आपको सपने में कोई खूबसूरत छिपकली दिखाई देती है, तब इसका अर्थ यह है कि आप ने मुस्कुराते हुए सभी चुनौतियों को पार कर लिया है.  इन परेशानियों ने, आपको बहुत परेशान किया है. लेकिन, आपने इन सब समस्याओं का हल मुस्कुराते हुए निकाला है. इसका अर्थ यह है कि आपका आने वाला जीवन खुशियों से भरा हुआ होगा और आप मानसिक रूप से बहुत ही मजबूत बन चुके होंगे।

नार्मल साइज से बड़ी छिपकली देखना कैसा होता है? | Sapne me Badi Chipkali Dekhna Kaisa Hota Hai?

क्या आपने सपने में नार्मल साइज से ज्यादा बड़ी छिपकली देखी है या उस छिपकली को देखकर आप अचानक से डर गए. अगर,इसका अर्थ यह है कि आपको जीवन में बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इस समस्या की वजह से आपका आत्मविश्वास शायद बिल्कुल खत्म हो जाए. लेकिन, अच्छी खबर यह है कि इस समस्या से धीरे-धीरे  वापिस से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। जो कि पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होगा।

सपने में छिपकली को हमला करते हुए देखना कैसा होता है?

क्या आपने सपने में खुद पर या किसी और व्यक्ति पर या अपने किसी करीबी पर छिपकली को हमला करते हुए देखा है.अगर, हां तो यह समझ जाइए कि आपकी सफलता में कोई बाधा आने वाली है. इसलिए, आप खुद को इन समस्याओं के लिए तैयार रखें।

सपने में खुद को छिपकली खाते हुए देखना कैसा होता है?

क्या, आपने खुद को सपने में छिपकली खाते हुए देखा है. अगर हां, तो परेशान मत होइए। यह सपना बहुत ही अच्छा है. यह सपना आपको बताता है कि आपको जल्द ही बहुत अच्छी नौकरी मिलने वाली है. अगर, आप बिजनेस कर रहे हैं, तो आपके बिजनेस में तरक्की होने वाले। 

सपने में छिपकली का बच्चा देखना का मतलब क्या है? | Sapne me Chipkali Ka Baccha Dekhna

यदि आप सपने में छोटी छिपकली या छिपकली के बच्चे या नवजात छिपकली को देखते हैं, तो इसका अर्थ यह है कि आपके जीवन में कुछ परिवर्तन होने वाला है. पर यह परिवर्तन आपके जीवन में कुछ अच्छा बदलाव लेकर आएगा, जिससे आपको एक नई दिशा में एक नया मार्ग मिलेगा। अब, अगर आप इस मार्ग पर चलते हैं, तो आपको अपने जीवन में हर पड़ाव में सफलता प्राप्त होगी। 

सपने में छिपकली को दीवार पर चलते हुए देखना का अर्थ क्या है?

अगर आप सपने में छिपकली को दिवार पर चलते हुए देख रहे हैं, तो यह सपना यह बताता है कि आपके जीवन में कोई समस्या आने वाली है. इस समस्या से निपटने के लिए बेहद जरूरी हैकी आप इस समस्या का हल पहले ही ढूंढ लें.  

सपने में हरे रंग की छिपकली देखना कैसा होता है?

Sapne me chipkali dekhna

क्या, आपने रात के सपने में हरे रंग की छिपकली को देखा है. अगर, हां तो हम आपको बता दें कि यह सपना धन से संबंध रखता है. इसका मतलब यह है कि आपको अपने फालतू के खर्चे पर रोक लगानी चाहिए।

सपने में काले रंग की छिपकली देखना का अर्थ क्या है?

सपने में काले रंग की छिपकली को देखने का मतलब यह है कि आपको अपना कीमती समय व्यर्थ यानी waste नहीं करना चाहिए। आपको अपने भविष्य में तरक्की पाने के लिए अभी से काम शुरू कर देना चाहिए।

सपने में छिपकली को खुद पर निगाह रखते हुए देखना का मतलब क्या है?

क्या, आपने ऐसा सपना देखा है, जिसमें छिपकली आपको देख रही है. अगर, हां तो मैं आपको बता दूं, यह एक अच्छा सपना नहीं है. इस सपने का अर्थ है की कोई करीबी व्यक्ति या रिश्तेदार आपको धोखा दे सकता है. जरूरी है की आप अपने करीबियों से सावधान रहें। 

सपने में बहुत सारी छिपकलियों को देखना कैसा होता है? | Sapne me Bahot Sari Chipkali Dekhna Kaisa Hota Hai?

अगर, आप सपने में अपने आसपास बहुत सारी छिपकलियों को देख रहे हैं. तो, यहां मैं आपको बता दूं कि यह अच्छी बात नहीं है, आप को सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसा हो सकता है, कि निकट भविष्य में जीवन में कोई ऐसी समस्या आये, जिसका हल आपके पास न हो. ऐसे में जरूरी है की आप अपना आत्मविश्वास बनाए रखें। आपका हर परिस्थिति को अच्छे से निष्पक्ष रुप से जाने और साथ ही उसका हल भी निकालें।

सपने में मरी हुई छिपकली को देखना कैसा होता है? | Sapne Me Mari Chipkali Dekhna Kaisa Hota Hai?

क्या, आपने सपने में मरी हुई छिपकली को देखा है. अगर, हां तो यह आपके लिए एक चेतावनी है जिन समस्याओं को आप  नजरअंदाज कर रहे हैं. जरूरी है कि आप उन समस्याओं पर ध्यान दें और अपने आसपास के लोगों से बात करें और उस समस्या का हल निकाले। इससे पहले कि यह समस्या आपके लिए दर्दनाक बन जाए.

सपने में छिपकली को अपनी त्वचा बदलते हुए देखना कैसा होता है?

देखिये, दोस्तों जब छिपकलियां अपनी skin यानी त्वचा को बदल रही होती हैं, तब इसका अर्थ यह है की वह कुछ पुरानी चीजों का त्याग कर रही हैं. अगर, आप सपने में छिपकली को ऐसा करते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब यह है की आपके जीवन में कुछ बदलाव आने वाले हैं. यह बदलाव आपके भविष्य को बदल कर रख देंगे। परेशान न हो, यह बदलाव अच्छे के लिए ही होंगे। इन बदलावों के बाद आपको जीवन में खूब तरक्की प्राप्त होगी।

सपने में छिपकलियों को सम्भोग करते हुए देखना 

यह सपना पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार की कमी को प्रदर्शित करता है. ऐसा सपना देखने का मतलब यह है की आपको अपने पार्टनर से प्यार चाहिये। इसके लिए जरूरी है की आप अपने पार्टनर से इस बारे में खुल कर बात करें।

सपने में खुद को छिपकली से लड़ते हुए देखने का क्या अर्थ है?

ऐसा सपना देखने का मतलब यह है की आप में फैसला लेने की कमी है. जरूरी है की आप अपने आत्म-विश्वास को बढ़ायें। खुद पर भरोसा करें की आप जो भी फैसला लेंगे, वह सही होगा। 

सपने में छिपकली को मारना कैसा होता है?

सपने में खुद को छिपकलियों को मारते हुए देखना, बताता है की आप आध्यात्मिक रूप से अपने जीवन में कुछ बदलाव महसूस कर रहे हैं. जिसकी वजह से आप बहुत बेचैन हैं. ऐसे में जरूरी है की धैर्य रखें।

छिपकली में बदलने का सपना

सपने में छिपकली का संबंध आध्यात्मिक ज्ञान और शक्ति से है। अगर, आप ऐसा सपना देखते हैं, जिसमें आप एक  छिपकली में परिवर्तित हो रहे हैं. तो इसका अर्थ यह है की आपका ध्यान अब अध्यात्म की तरफ बढ़ेगा। 

सपने में एक छिपकली देखने का क्या अर्थ है?

छिपकलियां शांति, एकता और दुश्मनों के हमले से जुड़ी हैं। दूसरी ओर, यह सकारात्मकता से भी सम्बन्ध रखती हैं. सपने में एक छिपकली देखने का मतलब आपकी रचनात्मकता यानी creativity, नवीनीकरण यानी अच्छा बदलाव से है। 

सपने में अपने सर पर छिपकली को देखना | Sapne me Chipkali Sir Pe Girna

यदि आप शिक्षा से संबंधित कुछ निर्णय लेने की योजना बना रहे हैं, तो सपना आपको निर्णय लेने की प्रक्रिया के दौरान जागरूक और सावधान रहने के लिए सचेत करता है। कभी-कभी आपको अपनी प्रतिभा और क्षमताओं के बारे में नहीं पता होता है. लेकिन एक बार जब आप अपनी क्षमताओं को जान लेते हैं तो आप इसमें बहुत ही अच्छा परफॉर्म करते हैं. अगर आपके सिर पर छिपकली गिरती है तो यह इस बात का संकेत है कि आपको जीवन में कुछ प्राप्त होने वाला है, और इसके लिए आप तैयार रहे.

सपने में बिना सिर वाली छिपकली को देखना कैसा होता है?

सपना बताता है कि आपको भावनाओं और तर्क के बीच संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो रहा है।

बहुत सारी छिपकलियों को खुद के ऊपर रेंगते हुए देखने का क्या अर्थ है?

यदि आपने बहुत सारी छिपकलियों को अपने ऊपर रेंगते हुए देखा है, तो यह आध्यात्मिक जागृति का सूचक है। छिपकली किसी ऐसे व्यक्ति का भी प्रतिनिधित्व कर सकती है, जिसके आपके लिए बुरे इरादे हैं, इसलिए आपको उनसे दूर रहना चाहिए।

सपने में छिपकली को सोते हुए देखना 

सोते हुई छिपकली को सपने में  देखने का मतलब यह है किआप जीवन में नए लोगो से मिलेंगे। साथ ही, लोगो को आपकी मदद की जरूरत होगी। आने वाले समय में, आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। लोगो को उधारी देने से बचें।

सपने में जहरीली छिपकली को देखना कैसा होता है?

यह सपना छल, विश्वासघात और उदासी को दर्शाता है. इस चीज़ से निकलने के लिए आपको योग और ध्यान करना चाहिए।

सपने में छिपकली को पड़े हुए देखना कैसा होता है?

यह सपना बताता है की आप नए लोगो से न मिलना चाहते हैं और न उनसे बात करना चाहते हैं. आप खुद के साथ बहुत खुश हैं. जो की एक अच्छी बात है. 

सपने में खुद को  छिपकली से बातें करते देखना कैसा होता है? 

आपको जीवन बदलने वाला अनुभव होने वाला है। सपना आपको बता रही है कि आपको आने वाले बदलावों और अवसरों के लिए तैयार रहना चाहिए।

सपने में छिपकली को तेजी से भागते हुए देखने का क्या मतलब है? | Sapne me Chipkali ko Bhagte Hue Dekhna

अगर आप ऐसा सपना देखते हैं, जिसमें छिपकली तेजी से भाग रही है या चल रही है. तो इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में जल्दी-जल्दी परिवर्तन होने वाला है. जिससे आपका जीवन पूरी तरीके से बदल जायेगा। परेशान न हो, यह परिवर्तन अच्छे के लिए ही होगा।

सपने में छिपकली को पत्थरों में छुपते हुए देखना कैसा होता है?

इस सपने के अनुसार, आप अपने जीवन में कुछ छुपा रहे हैं। इसमें कहा गया है कि चीजें तब सतह पर आएंगी जब आप उनसे कम से कम उम्मीद करेंगे।

सपने में अपने घर में या शौचालय में छिपकली को देखने का क्या मतलब है? | Sapne me Ghar me Chipkali Dekhna

यह सपना बताता है की मुश्किल वक़्त में आप अपने प्रियजनों के साथ रहना चाहते हैं. उनकी आर्थिक और भावनात्मक रूप से उनकी मदद करना चाहते हैं. 

सपने में पालतू छिपकली को देखना का क्या मतलब है?

एक पालतू छिपकली का सपना यह संकेत दे सकता है कि आप अपने जीवन में कोई संघर्ष या तर्क नहीं चाहते हैं।

सपने में छिपकली द्वारा किसी जानवर को खाते हुए देखना कैसा होता है? 

सपने में छिपकली को सांप, मेंढक या जानवर खाते हुए देखना इस बात का संकेत हो सकता है कि आप अपने जीवन में भावनात्मक संबंध खोजने की कोशिश कर रहे हैं।

सपने में बिस्तर पर छिपकली को देखना कैसा होता है?

इस सपने का मतलब यह है कि आप लोगो पर और चीज़ों पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं. यह सपना एक संकेत है की आपको ऐसा व्यवहार छोड़ देना चहिये। 

सपने में छोटी छिपकलियाँ देखने का क्या मतलब है?

आपके सपने में छोटी छिपकली इस बात का संकेत देती है कि आपके जीवन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले हैं। जिस से आपका जीवन प्रभावित होगा। जिसकी वजह से, आप जो चाहते हैं उसे हासिल करना आपके लिए अधिक कठिन हो सकता है। हो सकता है की आप अपने लक्ष्य से थोड़ा विचलित हो जायें। 

सपने में खाने में छिपकली को देखने का क्या मतलब है?

यह सपना आपके अंदर के असुरक्षित भाव और अकेलेपन को दर्शाता है.

सपने में छिपकली को रंग बदलते हुए देखना कैसा होता है?

यह सपना आपके लिए एक चेतावनी है. यह सपना बताता है की आपके सम्मान को नुक्सान पहुंचने वाला है. आपका कोई सहकर्मी आपको नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करेगा। 

बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो आपकी गलतियों को ढूंढने के लिए तत्पर रहते हैं. वे आपकी आपके काम करने के ढंग को पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में किसी भी प्रोजेक्ट या कॉन्ट्रैक्ट को अपने हाथ में न लें. 

सपने में छिपकली की पूँछ काटते हुए खुद को देखना कैसा होता है? 

छिपकली की पूंछ काटने का सपना देखने का मतलब है कि आप जीवन में कुछ ऐसे निर्णय लेंगे जिसके परिणामस्वरूप आपके जीवन में नकारात्मक परिणाम आएंगे। यह एक चेतावनी है, जिसकी वजह से आप हर काम को अच्छे तरीके से करेंगे। 

हरी छिपकलियों द्वारा खुद को काटते हुए देखना का क्या अर्थ है?

हरा रंग धन संबंधित है। हरी छिपकली द्वारा काटे जाने का सपना बताता है की आपको धन की हानि हो सकती है. हो सकता है की आप अपने किसी करीबी व्यक्ति को खो दें. 

सपने में घायल छिपकली देखना कैसा होता है? | Sapne me Ghayal Chipkali Dekhna Kaisa Hota Hai?

घायल छिपकली को सपने में देखने का अर्थ यह है की आपकी शादी या निजी सम्बन्धों में परेशानी आने वाली है. आने वाले समय में आप कुछ ऐसे काम करने वाले हैं, जिसकी वजह से लोग को दुःख पहुँच सकता है. 

सपने में छिपकली को धूप में देखना 

धूप में छिपकली को सपने में देखना एक सकरात्मक सपना है.यह बताता है की आप अपने जीवन में जो भी काम करने वाले हैं, वह आपके पक्ष में है. इस वक़्त आप जिस भी काम में अपना मन लगाएंगे, उसमें आपको सफलता जरूरी मिलेगी। 

Leave a Comment