Saptah Ke Naam Hindi Mein, English Aur Sanskrit Me

आज इस आर्टिकल में हम सप्ताह के नाम हिंदी में (saptah ke naam hindi mein), इंग्लिश में और संस्कृत में जानेंगे। यह पोस्ट उन लोगों के लिए है, जो हिंदी माध्यम से पढ़े हुए हैं, और अपनी इंग्लिश को improve करना चाहते हैं. 

क्या, आप जानते हैं, की सात दिनों से सप्ताह बना, और इन दिनों के नाम, सौरमंडल में मौजूद ग्रहों के नाम पर पड़ें हैं. जैसे- रविवार का नाम सूर्य से जुड़ा है, सोमवार का चन्द्र ग्रह  से, मंगलवार का नाम मंगल ग्रह से, बुधवार का नाम बुद्ध ग्रह से, गुरुवार का नाम बृहस्पति ग्रह से, शुक्रवार का नाम शुक्र ग्रह से और शनिवार का नाम शनि ग्रह से लिया गया है.  

Also read: सीखें, Sabjiyon ke naam Hindi Mein



Saptah Ke Naam Hindi Mein | Saptah Ke Naam English Mein 

यहाँ पर इस आर्टिकल में हम सप्ताह के नाम हिंदी और इंग्लिश भाषा में सीखेंगे। चलिये, शुरू करते हैं;

Saptah Ke Naam Hindi Mein, English Aur Sanskrit Me

सप्ताह के नाम हिंदी में (Saptah ke Naam Hindi Mein)सप्ताह के नाम इंग्लिश में (Saptah ke Naam English Mein)सप्ताह के नाम हिंगलिश में (Saptah ke Naam Hinglish mein)
रविवार Sunday संडे 
सोमवार Monday मंडे 
मंगलवार Tuesdayट्यूसडे 
बुधवार Wednesdayवेडनेसडे 
गुरुवार Thursdayथर्सडे 
शुक्रवार Fridayफ्राइडे 
शनिवार Saturdayसैटरडे 

Saptah Ke Naam Sanskrit Mein

आज यहाँ इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको सप्ताह के नाम संस्कृत में बताएँगे;

Also read: सीखें, Falon ke Naam Hindi mein

 सप्ताह के नाम हिंदी में (Saptah ke Naam Hindi me) सप्ताह के नाम संस्कृत में (Saptah ke Naam Sanskrit Me)
 रविवार  रविवासरः या भानुवासरः
 सोमवार  सोमवासरः या इन्दुवासरः
 मंगलवार मङ्गलवासरः या भौमवासरः
 बुधवार बुधवासरः या सौम्यवासरः
 गुरुवार  गुरुवासरः
 शुक्रवार शुक्रवासरः
 शनिवार  शनिवासरः या स्थिर वासर

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न | Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1: एक वर्ष में कितने सप्ताह होते हैं?

Ans: एक वर्ष में 52 सप्ताह होते हैं.

Q2: एक महीने में कितने सप्ताह होते हैं?

Ans: एक महीने में 4 सप्ताह होते हैं.

Q3: सप्ताह का पहला दिन कौन सा होता है?

Ans: सोमवार को पहला दिन माना जाता है.

Q4: हिंदी में सप्ताह का आखिरी दिन कौन सा माना जाता है?

Ans: शनिवार को सप्ताह का आखिरी दिन माना जाता है. 

Q5: सप्ताह को इंग्लिश में कैसे लिखते हैं?

Ans: अंग्रेजी भाषा में सप्ताह को Week कहते हैं. 

आशा है की इस आर्टिकल में आपको सप्ताह के नाम हिंदी में (Saptah Ke Naam Hindi Mein), इंग्लिश में और संस्कृत में सीखने को मिले होंगे। यदि आपका कोई अन्य प्रश्न इस topic से जुड़ा हुआ है, जो इस पोस्ट में discuss न किया गया हो, तो आप हमसे comment box में पूछ सकते हैं. 

Leave a Comment