Sapne me Pani Dekhna: Shubh Hai ya Ashubh

अक्सर, रात में जब हम सोते हैं, तो सुप्तावस्था में हमे कई स्वप्न आते हैं. कभी हम अमरुद को तोड़ते हुए खुद को स्वप्न में देखते हैं, कभी शेर को दहाड़ते हुए, तो कभी किसी मृत व्यक्ति को सपने में देखते हैं. प्रत्येक स्वप्न हमे भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में बताता है.

यदि हम सोते वक़्त आने वाले सपनों के बारे में जान जाएँ। तब, अपने भविष्य को काफी हद तक जान सकते हैं. आज हम जानेंगे, सपने में पानी देखना कैसा होता है (Sapne me pani dekhna kaisa hota hai?).

इसे भी पढ़ें: Sapne me laddu gopal ko dekhna kaisa hota hai?

Table of Contents

सपने में पानी देखना शुभ या अशुभ | Sapne Me Pani Dekhna Shubh ya Ashubh

सपने में पानी देखने का मतलब ( sapne mein pani dekhna kaisa hota hai) क्या होता है?  यदि आप सपने में साफ़ पानी (Sapne me Saaf Pani Dekhna) देखते हैं,तो यह एक शुभ संकेत हैं. जिसका अर्थ यह है की आपने जो भी सपने देखे थे, वह बहुत ही जल्द पूरे होने वाले हैं. यदि आप व्यापार में हैं, तो आपका व्यापार जल्द ही आगे बढ़ने लगेगा। और, अगर आप नौकरी में हैं तो आपकी उन्नंती हो सकती है.

जैसा की हम सभी जानते हैं, की गन्दा पानी किसी काम का नहीं होता है. न पीने के, न खाना बनाने के. तो, गंदे पानी को सपने में देखना तो शुभ हो ही नहीं सकता। यदि आप गन्दा पानी सपने में देखते हैं, तो यह एक अशुभ संकेत हैं. इसका मतलब है की आपके जीवन में परेशानियाँ आने वाली हैं. यदि आप नौकरी कर रहे हैं, तो आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है. व्यापार कर रहे हैं, तो आपको घाटा हो सकता है.  आने वाले भविष्य में धन की हानि होने के भी chances अधिक है.

सपने में झील का पानी देखना | Sapne Me Jheel ka Pani Dekhna

झील का पानी, बहुत ही साफ और शुद्ध होता है. अगर, आप सपने में झील का पानी देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की आपका मन और दिल बहुत साफ है. आपके दिल में किसी के लिए कोई बुराई नहीं है. इसी वजह से आपकी खूब तरक्की होगी और आपको खूब सफलता मिलेगी।

सपने में ऊंचाई से पानी गिरना | Sapne mein unchayi se paani girna

पानी को ऊंचाई से गिरते देखना (sapne me pani girte dekhna) अच्छा शगुन नहीं माना जाता है. इसका अर्थ यह है की आपकी बुरी आदतें आपको असफलता की ओर लेकर जायेंगी।

लेकिन, वहीँ जब आप सपने में छत से पानी गिरते हुए देखते हैं (sapne me chat se pani girte dekhna), तब यह अच्छा माना जाता है. इसका मतलब यह है की आपके जीवन में आप उन्नति की ओर अग्रसर होंगे।

सपने में किसी को पानी पिलाना | Sapne me kisi ko pani pilana

किसी भी व्यक्ति को पानी पिलाना बहुत ही अच्छा माना जाता है. यदि आप ऐसा सपने में देखते हैं, तो इसका अर्थ यह है की आप जल्द ही धार्मिक यात्रा करेंगे।

सपने में उबलता पानी देखना कैसा है? | Sapne Me Ubalta Pani Dekhna Kaisa Hai

कहा जाता है की यदि आपके जीवन में परेशानियां आ रही हैं तो इसका मतलब है की आप सही रास्ते पर चल रहे हैं. घबराइए मत, चलते रहिये। सपने में उबलता पानी देखना न ही शुभ है, और न ही अशुभ। इसका अर्थ बस इतना सा है की आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

सपने में खुद की शादी होना देखना का क्या मतलब है?

सपने में नया घर बनते हुए देखना कैसा होता है?

सपने में शेर देखने का मतलब क्या है?

सपने में निम्बू देखना कैसा होता है?

सपने में हरे रंग का सांप देखना कैसा होता है?

सपने में पानी का नल देखना कैसा है? | Sapne me pani ka nal dekhna kaisa hai?

सपने में पानी का नल देखना बहुत ही शुभ है. क्योंकि, नल से साफ़ पानी आता है, तो इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में छोटी ही सही पर तरक्की होने वाली है.

सपने में गटर का पानी देखना | Sapne me gatar ka pani dekhna

गटर का पानी सपने में देखना अशुभ होता है. जैसा की हम जानते ही हैं की गटर का पानी कितना अशुद्ध होता है. यदि आप ऐसा कोई स्वप्न देखते हैं, तो इसका अर्थ यह है की ब्रह्माण्ड आपको संकेत दे रहा है की आपके जीवन में बढ़ रही नकारात्मकता को रोकें।

सपने में पानी ही पानी देखना | Sapne me pani hi pani dekhna

Sapne Me Pani DEkhna

अगर, आप सपने में अपने चारों तरफ पानी ही पानी देखते हैं, तो इसका मतलब यह है की आपके जीवन में बहुत सारी खुशियाँ आने वाली हैं. आपके जीवन में जो अन्धकार छाया हुआ है. वो अब दूर होने वाला है.

सपने में घर के अंदर पानी देखना | Sapne me ghar ke andar pani dekhna

क्या, सपने में घर में पानी देखना (Sapne me ghar me pani bhara dekhna) एक अच्छा शगुन होता है? अगर, आप सपने में साफ पानी को घर के अंदर आते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब यह है की आपके घर में ढेर सारा पैसा आने वाला है. लेकिन, वहीँ दूसरी तरफ अगर आप गंदे पानी को घर में घुसते हुए देखते हैं, तो आपको आने वाले जीवन में कई बाधाओं का सामना करना पढ़ सकता है.

सपने में किसी को पानी में डूबते देखना | Sapne me kisi ko pani me dubte dekhna

अगर, आप सपने में खुद को पानी में डूबते हुए देखते हैं. आपको अपने जीवन में कुछ भी प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन, वहीँ दूसरी तरफ अगर आप अपने किसी परिचित को डूबते हुए देखते हैं, तो उस व्यक्ति का भविष्य बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

सपने में कुआँ का पानी देखना | Sapne me kua ka pani dekhna

यदि आप सपने में कुआँ का पानी देखते (sapne me pani ka kund dekhna) हैं, तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई अच्छी सूचना की प्राप्ति होगी।

सपने में बहता पानी देखना | Sapne Me Behta Pani Dekhna

ऐसा सपना (सपने में बहता हुआ पानी देखना) देखना बहुत ही शुभ है. इसका अर्थ है की आपकी सारी इच्छाएं पूरी होने वाली हैं. अगर, आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको जल्द ही नौकरी मिलने वाली है. व्यापार में आपकी बढ़ोत्तरी होगी। अगर आप शादी के लिए हमसफ़र ढूंढ रहे हैं, तो जल्द ही आपको आपका हमसफ़र मिलने वाला है.

सपने में बाढ़ का पानी देखना | Sapne me Badh Ka Pani Dekhna

वास्तविक जीवन में बाढ़ अगर कभी आती है, तो वह हमारा सब कुछ बिगाड़ कर रख देती है. तो, सपने में देखी गई बाढ़ (sapne me bad ka pani dekhna) का पानी किसी भी कीमत पर शुभ नहीं हो सकता है. यह एक अशुभ संकेत है. यदि आप ऐसा स्वप्न देख रहे हैं, तो इसका मतलब यह की आप बहुत अधिक बीमार पड़ने वाले हैं.

नदी में बाढ़ का पानी देखना | Nadi me badh ka pani dekhna

नदी में बाढ़ का पानी देखना शुभ है. इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में धन की मात्रा बढ़ने वाली है.

सपने में बारिश का पानी देखना | Sapne me Barish ka Pani Dekhna

Sapne Me Pani DEkhna

बारिश यानी वर्षा किसको पसंद नहीं होती। जब भी बारिश होती है, दिल बहुत खुशनुमा हो जाता है. सपने में बारिश देखना, एक बहुत अच्छा संकेत है. जिसका अर्थ है की भगवान् की आप पर असीम कृपा होने वाली है और जल्द ही वे आपकी हर इच्छा पूरी करेंगे।

सपने में बारिश का पानी भरा हुआ देखना, बहुत अच्छा होता है. इसका मतलब यह है की आपके आने वाले जीवन आपको हर कदम पर सफलता प्राप्त होगी।

सपने में बाल्टी में पानी देखना | Sapne me balti me pani dekhna

अगर, आप सपने में बाल्टी में पानी देखते हैं, तो बहुत ही जल्दी आपको धन की प्राप्ति होने वाली है. आपकी उन सारी  समस्याओं का निदान होने वाला है, जिन समस्याओं का कारण धन है.

सपने में नदी का पानी बढ़ते देखना | Sapne me nadi ka pani badhte Dekhna

Sapne Me Pani DEkhna

अगर, आप सपने में नदी का पानी बढ़ते हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ है की आपके जीवन में कठिनाइयाँ बढ़ने वाली हैं. बाहरी शक्तियों द्वारा आपको यह बताया जा रहा है की आप अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना आप बहुत ही कुशलता के साथ करेंगे।

सपने में पानी भरना देखना | Sapne me pani bharna dekhna

यदि आप सपने में पानी भरते (sapne me pani bharte dekhna) हुए खुद को देखते हैं, तब यह एक अच्छा संकेत है. सपने में कुंड में पानी भरना, नल से किसी भी बर्तन को पानी भरते हुए देखना या हैंडपंप से पानी भरते हुए खुद को देखना बहुत शुभ होता है. ऐसा स्वप्न देखने का अर्थ है की आपके जीवन में बहुत ही जल्द इकट्ठा धन आने वाला है.

सपने में पानी से भरा बर्तन देखना का क्या मतलब है?

सपने में पानी का घड़ा देखना | Sapne me pani ka ghada dekhna

अगर, आप सपने में मिटटी का पानी का घड़ा भरा हुआ देखते हैं, तो यह एक शुभ संकेत है आपके लिए. इसे देखने के बाद आपके जीवन में प्रगति का मार्ग उन्नत होगा।

सपने में पानी की टंकी खाली देखने का अर्थ यह है की आपके जीवन में वह सब कुछ घटित होने वाला है, जो आप चाहते हैं.

शुभ होता है, सपने में पानी से भरा हुआ कलश देखना। ऐसा माना जाता है की आपके व्यवसाय में तरक्की होने वाली है.

सफेद पानी सपने में देखना | Safed pani sapne me dekhna

सपने में सफ़ेद पानी देखना यह संकेत देता है, की आपका आगामी जीवन सुखशांति से पूर्ण होगा। आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां आएंगी।

सपने में जमीं में पानी का टैंक देखना | Sapne m jamin me pani ka tank dekhna

अगर, आप सपने में जमीं में पानी का टैंक लगे हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ यह है की आप अपने जीवन कोई बात अपनों से छुपा रहे हैं. बेहतर रहेगा अगर आप इन बातों को न छुपाएं

सपने में अजगर को पानी पीते हुए देखना | Sapne me ajgar ko pani pite hue dekhna

हम सभी जानते हैं की अजगर कितना खतरनाक है. अगर आप सपने में अजगर को पानी पीते हुए देख रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. कोई आपका करीबी आपको बहुत नुकसान पहुंचा सकता है.

सपने में भैंस को पानी पिलाते देखना | Sapne me Buffalow ko pani pilate dekhna

भैंस को सपने में पानी पिलाते हुए देखना बहुत अशुभ होता है. ऐसा सपना देखने का अर्थ है की आपको चोट लगने वाली हैं.

सपने में गरीब को पानी देना देखना | Sapne me garib ko pani dena dekhna

अगर, सपने में आप किसी गरीब को पानी पिलाते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है की आपको किसी गरीब को कुछ दान करना चाइये।

सपने में खुद को पानी में तैरते हुए देखना | Sapne me khud ko pani me tairte huye dekhna

आपके लिए, यह सपना देखना बहुत शुभ है. अगर, आप ऐसा सपना देखते हैं, तो इसका मतलब है की आप अपने जीवन में अकेले चलना सीख चुके हैं. आपको अब किसी की भी जरूरत नहीं है.

सपने में पानी में मछली देखना | Sapne me pani me machli dekhna

Sapne Me Pani DEkhna

जिस तरीके से मछली को जाल में फँसाया जाता है. उसी तरीके से हो सकता है की कोई आपको फँसाने की कोशिश कर रहा हो.

सपने में नहर देखना | Sapne Me Nahar Dekhna

नहर का पानी बहुत ही निर्मल और स्वच्छ होता है. अगर, आप ऐसा सपना देखते हैं, तो यह एक बहुत अच्छा संकेत है. जिसका अर्थ है की आप जीवन में आगे बढ़ रहे हैं और कोई भी बाधा आये, आप उसको बहुत आसानी से पार कर जायेंगे।

सपने में समंदर देखना | Sapne Me Samandar Dekhna

अगर आप सपने में समुद्र का पानी देखना एक अच्छा संकेत नहीं है. आपको जल्द ही किसी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

सपने में छत से पानी टपकना | Sapne me chhat se pani tapakna

छत से पानी टपकते हुए देखना अशुभ है. अगर, आप ऐसा सपना देखते हैं, तो यह स्वप्न दरिद्रता की निशानी है. आप कोई भी ऐसा काम न करें जो गरीबी को बढ़ावा दें.

सपने में पानी का तालाब देखना कैसा होता है? | Sapne me pani ka talab dekhna kaisa hota hai

हम सभी जानते हैं की तालाब का पानी साफ़ नहीं होता है. सपने में पानी से भरा हुआ तालाब देखना एक शुभ संकेत नहीं है. इसका अर्थ यह है की भविष्य में आपको धन की हानि होने वाली है.

सपने में बोरिंग से पानी निकलते देखना

अगर आप सपने में जमीन से  पानी निकलते निकलते हुए देखते हैं, तो आपके जीवन से दुःख समाप्त होने वाला है और बहुत सारी खुशियाँ आने वाली हैं.

सपने में पानी में कीड़ा देखना

पानी में सपने में कीड़ा देखना एक बहुत ही शुभ संकेत है. इसको देखने का मतलब है की कोई बहुत छोटी सी परेशानी आपके जीवन में आने वाली है. लेकिन, वह परेशानी आपका ज्यादा कुछ बिगाड़ नहीं सकती।

प्रेगनेंसी में सपने में पानी देखना | Pregnancy me sapne me pani dekhna

गर्भावस्था में सपने में पानी देखने का मतलब यह है की आपके बच्चा स्वस्थ और हष्ट-पुष्ट पैदा होगा।

सपने में हरा पानी देखना | Sapne me hara pani dekhna

हरा रंग विजय यानी जीत का प्रतीक माना जाता है. आपका जल्द ही struggle खत्म होने वाला है, और आपको आपकी मंजिल मिलेगी।

सपने में पानी देखने के अन्य अर्थ

यदि आप सपने में पानी की नाव देखते हैं, तो यह बहुत अच्छा संकेत है. इसका मतलब यह है की आप बहुत सारा धन इक्कठा करने वाले हैं. लेकिन, वहीँ जब आप इस नाव को पानी में चलते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है की आपका धन आपके व्यवसाय में लगने वाला है.

यदि आप सपने में पहाड़ पर पानी देखते हैं, तब यह एक अच्छा संकेत है. इसका अर्थ यह आपके जीवन से दुःख खत्म होने वाला है.

सपने में मटकी में पानी देखने का अर्थ यह है की आपके जीवन धन की वृद्धि होने वाली है.

यदि आप सपने में पानी में पैसा देखते हैं, तो इसका अर्थ यह है की आपका धन का व्यय यानी खर्चा बढ़ने वाला है.

यदि आपके खेत हैं, और आप सपने में खेत में पानी देखते हैं, तो यह एक अच्छा सपना है, जिसका मतलब यह है की इस बार आपकी खेती अच्छी होगी और खूब फसल उगेगी.

सपने में पानी में मुर्दा देखने का अर्थ यह है की आपके दुःख अब समाप्त होने वाला है.

यदि आप खुद के बच्चे को सपने में पानी डूबते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब यह है की आपका बच्चा किसी गलत संगत के संपर्क में है.

सपने में पानी में पत्थर देखने का मतलब यह है की भगवान आपके लिए रास्ता बना रहे हैं.

सपने में पानी में फूल देखने का मतलब यह है की आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं.

यदि आप सपने में गड्ढे में पानी देखते हैं, तो इसका मतलब है की आपके जीवन में धन एकत्रित होने वाला है.

सपने में मोटर का पानी देखने का मतलब यह है की आपको धन कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

कटे हुए सर को सपने में पानी में बहते हुए देखने का अर्थ यह है की आपके शत्रुओं का अंत होने वाला है.

यदि आप सपने में खुद के चेहरे पर गर्म पानी गिरते हुए देखते हो, और जिसकी वजह से आपका चेहरा खराब होता है, तो इसका अर्थ यह है की आपका कोई प्रिय मित्र आपको नुक्सान पहुंचाने वाला है.

किसी महिला को सपने में पानी में सोते हुए देखने का मतलब है की आपके जीवन में किसी भी रूप में किसी कन्या का आगमन होने वाला है.

आशा करती हूँ की इस पोस्ट ने आपकी जिज्ञासा को शांत किया होगा। अगर, आपका कोई अन्य प्रश्न है तो आप मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं, कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.

People Also Ask For

  1. खुद के चेहरे को पानी में देखना कैसा होता है?

    खुद का चेहरा पानी में देखने का अर्थ है की आप अपने आप में, अपने व्यवहार में कुछ बदलाव ला सकते हैं.

  2. जहाज को पानी में डूबते हुए देखने का क्या अर्थ है?

    किसी जहाज को पानी में डूबते हुए देखना अच्छा नहीं माना जाता है, इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में धन की हानि होने वाली है.

  3. सपने में किसी स्त्री को पानी में सोते हुए देखने का क्या अर्थ है?

    किसी महिला को सपने में पानी में सोते हुए देखने का मतलब है की आपके जीवन में किसी भी रूप में किसी कन्या का आगमन होने वाला है.

सपने में पानी भरते देखना | sapne mein pani bharna | pani ka sapna kaisa hota hai | sapne mai pani dekhna | स्वप्न विचार पानी देखना | pani ka sapna dekhna | सपने में घर में पानी भरा हुआ देखना pani ka sapna dekhna kaisa hota hai | सपने में पानी से भरा हुआ कुंड देखना

Leave a Comment